Feb 26, 2025, 10:16 AM IST

ईसाइयों का गंगाजल है ये पानी

Aditya Prakash

हिंदू धर्म में जो अहमियत गंगाजल का है, जो इस्लाम में आब-ए-जमजम का है. वही ईसाइयों के लिए जॉर्डन नदी के पानी का है.

ईसाइ धर्म में जॉर्डन नदी के पानी को बेहद पवित्र माना गया है.

जॉर्डन नदी में जाकर बपतिस्मा लेना या बपतिस्मा करना ईसाइयों धर्म के लिए बेहद खास है.

जॉर्डन नदी को उपचार और नए जीवन का एक दिव्य स्रोत माना जाता है.

जॉर्डन नदी में बपतिस्मा लेना, ईसाइयों के लिए नासरत के यीशु के जीवन से जुड़ने का एक तरीका है.

जॉर्डन नदी असल में सीरिया और लेबनान की सरहद से होकर माउंट हेर्मोन की ढलानों से होते हुए आगे बढ़ती है.

जॉर्डन नदी उत्तरी इजरायल होते हुए दक्षिण की ओर जाती है, ये आगे चलकर गैलिली सागर यानी तिबेरियस झील तक बहती है. (सभी फोटोज AI निर्मित हैं.)