Jan 6, 2025, 02:32 PM IST

इस रेलवे क्रॉसिंग पर आती है चारो तरफ से ट्रेन

Akanchha Singh

रेल के सफर को हर जगह काफी पसंद किया जाता है.

यह काफी आरामदायक भी होता है. 

आपने ट्रेन से सफर करते हुए देखा होगा कि ट्रेन कई क्रसिंग्स से भी होकर गुजरती है. 

लेकिन क्या आपको पता है कि वो कौन सा क्रॉसिंग्स है जहां तारों तरफ से ट्रेन आती है.

बता दें कि डायमंड क्रॉसिंग एक ऐसी क्रॉसिंग्स है जहैं चारों तरफ से ट्रेन का आवागमन है.

ये क्रॉसिंग्स नागपुर में स्थित है. 

इस क्रॉसिंग्स पर चारों दिशाओं से ट्रेन आती जाती है. 

नागपुर रेलवे स्टेशन भी 3 मेन लाइनों से जुड़ा हुआ है.