Sep 2, 2024, 03:11 PM IST

किस देश में दिखाई देता है हरे रंग का सूर्य?

Anuj Singh

सूरज के बिना दिन और रात की कल्पना करना बहुत ही मुश्किल है.

आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे, जहां हरे रंग का सूरज दिखाई देता है.

बता दें कि नार्वे में हरा सूर्य दिखाई देता है.

नार्वे में 24 घंटा दिन रहता है,यहां सिर्फ 40 मिनट के लिए रात होती है.

यह एक दुर्लभ ऑप्टिकल घटना है, जिसके कारण नार्वे में हरा सूर्य दिखाई देता है.

यहां पृथ्वी के झुकाव के कारण जमीन का पूरा हिस्सा सूर्य की रोशनी में रहता है.

नार्वे में 76 दिनों तक सूर्य डूबता नहीं है.