Dec 13, 2024, 12:02 PM IST

इस जनजाति की अनोखी परंपरा, परिवार में मौत पर काट दी जाती है महिलाओं की उंगलियां

Akanchha Singh

दुनिया में सभी की अपनी-अपनी मान्यताएं हैं, जिसे लोग संजो कर रखते हैं.

इसमें कुछ रीति-रिवाज ऐसे भी हैं जो बेहद हैरान करने वाले हैं.

इंडोनेशिया में रहने वाले डानी जनजाती के लोगों की परंपरा कुछ अजीब ही है.

यहां अगर परिवार में किसी की मौत हो जाती है तो यहां एक अजीब रस्म निभाई जाती है

इस रस्म के अनुसार, मृतक के परिवार की महिलाओं की उंगलियों को काट दिया जाता है.

इस परंपरा को वहां इकिपालिन कहा जाता है.

इस प्रथा के पीछे का कारण है कि इनका मानना है कि ऐसा करने से मृतक का दर्द कम हो सकता है.

ये लोग उंगलियां काटने के बाद मृतक व्यक्ति को याद करते हैं.