Nov 22, 2023, 10:08 AM IST

5 हादसे जब मजदूरों के लिए जानलेवा बनी सुरंगे

DNA WEB DESK

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 41 मजदूर सुरंग में फंसे हुए हैं.

यह मजदूरों के फंसने की पहली घटना नहीं है.

पहले भी ऐसे कई हादसे हुए हैं जब सुरंग में मजदूर फंसे. कुछ की जान बची तो कुछ की हड्डियां तक नहीं मिलीं.

जनवरी 2019 में भी मेघालय में कोयले की खादान धंस गई थी जिसमें लोग मारे गए थे.

साल 2010 में चिली में एक खादान में करीब 33 मजदूर फंस गए थे. 69 दिन बाद उन्हें बाहर निकाला गया था.

मिजोरम में जून 2022 में एक हादसा हुआ था जिसमें खादान में फंसे 11 मजदूरों की मौत हो गई थी.

दिसंबर 2022 में छत्तीसगढ़ के बस्तर में खादान धंसने से कई लोगों की मौत हो गई थी.