Apr 4, 2023, 06:23 AM IST

IAS अधिकारी ने बुजुर्ग को परेशान देख किया ऐसा काम, सब बोले वाह

Kuldeep Panwar

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की CDO सौम्या पांडे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

IAS सौम्या पांडे के दफ्तर के बाहर नीचे जमीन पर बैठे बुजुर्ग ने उनसे गुहार लगाई तो वे भी नीचे बैठकर ही बात सुनने लगीं.

बुजुर्ग दिव्यांग थे और उन्हें इलेक्ट्रॉनिक ट्रायसाइकिल की जरूरत थी. इसी आस में वे कानपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे.

IAS सौम्या पांडे ने उनकी अर्जी को लिया और अपने अधीनस्थ अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया.

पहले भी कई बार सौम्या आम जनता के साथ ऐसे ही दिखाई दी हैं. वे महिलाओं के साथ तिरंगे भी बनवाती दिखी थीं.

सौम्या ने SDM मोदीनगर रहते हुए बेटी को जन्म दिया, पर वे मातृत्व अवकाश लेने के बजाय 23 दिन बाद ही बेटी को गोद में लेकर ऑफिस आने लगी थीं.

प्रयागराज निवासी सौम्या ने 2016 में 23 साल की उम्र में पहली ही कोशिश में चौथी रैंक के साथ UPSC में बाजी मारी थी.

सौम्या की शादी IAS Dr. Nitin Gaur से हुई है, जो पहले छत्तीसगढ़ कैडर के थे, लेकिन अब उत्तर प्रदेश कैडर में ही आ गए हैं.