Feb 2, 2025, 04:37 PM IST

नाकाम आशिकों के लिए है यहां जॉब वैकेंसी

Kuldeep Panwar

प्यार, इश्क और मोहब्बत को भले ही समाज में आवारापन की निशानी माना जाता है, लेकिन ऐसे लोगों के लिए एक जॉब वैकेंसी निकली है.

इस जॉब वैकेंसी के लिए हर कोई अप्लाई कर सकता है, बशर्ते वह डेटिंग कल्चर जानता हो और कंपनी की योग्यताओं को पूरा करता हो.

यह जॉब वैकेंसी एक्स (X) पर निमिशा चदा नाम की यूजर ने पोस्ट की है, जो एक टॉप कंपनी में मार्केटिंग लीड के तौर पर काम करती हैं.

निमिशा ने लिखा है कि कंपनी को डेटिंग कल्चर को जानने वाले शख्स की तलाश है, जो ब्रेकअप से गुजर चुके हों और आशिकी को समझते हों.

निमिशा ने लिखा,'हम चीफ डेटिंग ऑफिसर की तलाश में हैं, जिससे दोस्त डेटिंग से पहले सलाह लेने आते हैं, जो डेटिंग कल्चर में जीता हो.'

यह शख्स जोड़ी बनाने वाला स्वयंभू हो, जो 'Ghosting' 'Breadcrumbing' जैसे डेटिंग से जुड़े नए-नए बजवर्ड्स का पता लगा सके? 

उसमें 3 योग्यताएं हों. उसे कम से कम एक ब्रेकअप, 2 सिच्युयेशनशिप और 3 डेट्स का अनुभव होना चाहिए, जिनकी कहानी सुनानी होगी.

उसे डेटिंग से जुड़े शब्दों की जानकारी और नए शब्द बनाने की योग्यता होनी चाहिए. साथ ही उसने 2-3 डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल किया हो.

निमिशा ने लिंक्डइन का एक लिंक भी शेयर किया है और लिखा है कि यदि आपमें ये योग्यताएं हैं तो आप ही वो शख्स हैं, जो हमें चाहिए.

सोशल मीडिया पर ये जॉब वैकेंसी बेहद वायरल हो गई है, जिसे देखकर लोग रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, काश मैं आवेदन कर सकता.

दूसरे यूजर ने इस जॉब वैकेंसी को देखकर लिखा कि रिश्तेदार जब नौकरी का पूछेंगे तो क्या बोलूंगा कि चीफ डेटिंग ऑफिसर हूं.