Mar 24, 2025, 04:47 PM IST

इस शानदार बीच पर आने वालों की रक्षा करती है भटकती आत्मा

Smita Mugdha

दुनिया भर में कई समुद्र तट हैं जिन्हें पिकनिक और छुट्टियों के लिए खूब पसंद किया जाता है. 

बीच किनारे छुट्टियां बिताने के लिए हर साल भारत में भी लाखों पर्यटक अलग-अलग समुद्री शहर पहुंचते हैं. 

गोवा के समुद्री तटों के बारे में कई कहानियां प्रचलित हैं इनमें से एक है कि यहां एक बीच को प्रेमियों की वजह से जाना जाता है. 

गोवा के वायसराय की बेटी डोना को एक आम मछुआरे पाउलो से प्यार हो गया था और दोनों ने समुद्र में छलांग लगाकर जान दे दी थी. 

वायसराय को गरीब मछुआरे से बेटी का इश्क नामंजूर था इसलिए दोनों ने परिवार और समाज से परेशान होकर जान दे दी.

माना जाता है कि इस बीच किनारे आने वाले प्रेमियों को दोनों अपना आशीर्वाद देते हैं और उनकी रक्षा करते हैं. 

ऐसी मान्यता है कि इस बीच पर आकर डोना पाउलो से प्रार्थना करें, तो सबको अपना सच्चा प्यार मिलता है.

कहा जाता है कि डोना और पाउलो आज भी गोवा में आते हैं और उन जगहों पर घूमते हैं जहां उनका प्यार परवान चढ़ा था.

नोट: यहां लोकमान्यताओं के आधार पर जानकारी दी गई है. हमारा उद्देश्य अंधविश्वास को बढ़ाना नहीं है.