Dec 3, 2023, 02:04 PM IST

इस देश में थूककर किया जाता है मेहमानों का स्वागत

DNA WEB DESK

हमारे देश में ज्यादातर अपने घरों में मेहमानों का स्वागत हाथ जोड़ कर करते हैं.

ऐसे कई सारे देश हैं, जहां पर बहुत अलग-अलग तरह से मेहमानों का स्वागत किया जाता है.

क्या आपने कभी सुना है कि कोई आपके घर आये और आप उसका स्वागत थूक कर करें.

आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे, जहां मेहमानों का स्वागत थूककर किया जाता है.

केन्या और तंजानिया में रहने वाली मसाई जनजाति में मेहमान का स्वागत कुछ इसी प्रकार से किया जाता हैं.

 यह जनजाति एक दूसरे के हाथ पर थूककर अभिवादन करती हैं.

एक दूसरे से हाथ मिलाने से पहले दोनों लोग एक-दूसरे के हाथ पर थूकते हैं. मसाई समुदाय में इसे सम्मान का प्रतीक माना जाता है.

इसके अलावा यहां नवजात बच्चे पर भी थूकने का नियम है.

उनका मानना है कि ऐसा करने से बच्चे के पाप दूर हो जाते हैं.