Jan 11, 2025, 09:12 AM IST
क्या यहूदी हिंदू थे?
Smita Mugdha
सोशल मीडिया पर यहूदी धर्म के लोगों के लिए बढ-चढ़कर दावा किया जाता है कि ये हिंदू धर्म का ही एक रूप है.
कुछ सोशल मीडिया हैंडल से यहूदी धर्म और हिंदू धर्म में समानता गिनाते हुए ऐसा दावा किया जाता है.
यहूदियों के सनातन परंपरा से जुड़े होने का दावा करते हुए कहा जाता है कि दोनों धर्मों में प्रकृति, नदियों को पूज्य स्थान मिला है.
इसी तरह से हिंदुओं में जैसे अग्नि की पूजा की जाती है वैसे ही यहूदी भी अग्नि को देवता के तौर पर पूजते हैं.
हालांकि, सनातन धर्म और यहूदियों में एक बहुत बड़ा अंतर बहुदेववाद और एकेश्वरवाद का भी है.
हिंदुओं में कई देवी देवताओं की पूजा करने का विधान है जबकि यहूदी एकेश्वरवाद में यकीन करते हैं.
इतना ही नहीं यहूदियों में मूर्ति पूजा का स्थान नहीं है जबकि हिंदुओं में मूर्ति पूजा एक अहम प्रक्रिया है.
यहूदियों को हिंदू बताने वाले दावे में कोई सच्चाई नहीं है और यह पूरी तरह से भ्रामक तर्क प्रचारित किया जाता है.
हालांकि, प्रकृति पूजा और अग्नि को देवता मानकर पूजने की परंपराएं ऐसी जरूर हैं जिसमें समानता पाई जाती है.
Next:
इजरायल था हिंदू राष्ट्र?
Click To More..