Oct 7, 2023, 12:11 AM IST

एक बार खरीदकर 56 दिन तक चलता है ये रेल टिकट

Kuldeep Panwar

यदि कोई आपसे कहे कि किसी रेल टिकट पर आप कितनी बार यात्रा कर सकते हैं तो आप क्या कहेंगे? निश्चित ही आपका जवाब होगा कि एक टिकट पर एक बार ही सफर हो सकता है.

यदि हम आपसे कहें कि एक रेलवे टिकट को एक बार खरीदने के बाद आप 56 दिन तक यात्रा कर सकते हैं तो निश्चित ही आपको इस पर यकीन नहीं होगा. चलिए हम आपको इस बारे में बताते हैं.

दरअसल रेलवे का एक खास तरह का जर्नी टिकट होता है, जो आपको एक बार खरीदने पर 56 दिन तक सफर करने की इजाजत देता है. इस टिकट को सर्कुलर जर्नी टिकट कहते हैं.

सर्कुलर टिकट उन यात्राओं में यूज किया जाता है, जहां आपको लगातार कई दिन तक ट्रेन में सफर करना पड़ता है. इससे आपका सफर आरामदेह हो जाता है और बार-बार टिकट भी नहीं खरीदना पड़ता है.

इस टिकट को आप उस सफर में यूज कर सकते हैं, जिसमें आपको अपने शुरुआती स्टेशन से आखिरी स्टेशन तक जाते समय बीच में कई शहरों में ठहरना है.

ऐसे समझा जा सकता है कि दिल्ली से मुंबई जाते समय जयपुर, अजमेर, कोटा, रतलाम, सूरत में भी आपको रुकना है तो आपको बार-बार टिकट नहीं खरीदना होगा. एक ही सर्कुलर टिकट से आपका काम चल जाएगा.

सर्कुलर टिकट अमूमन ऑफिस टूर में एकसाथ कई शहर में जाने वाले लोगों या तीर्थयात्रा पर निकले लोगों के लिए उपयोगी माना जाता है. यह टिकट सामान्य टिकट जैसा नहीं दिखता है बल्कि एक रसीद जैसा लगता है.

सर्कुलर टिकट खरीदने पर आपका किराया भी कम लगता है, क्योंकि इसके लिए आपको एक ही बार टैक्स चुकाना होता है. इसके उलट हर बार नया टिकट लेने पर वह आपको महंगा पड़ता है.

सर्कुलर टिकट एक बार में अधिकतम 8 रेलवे स्टेशनों का सफर करने के लिए खरीदा जा सकता है. इन 8 स्टेशनों में आप किस जगह कब जाएंगे. यह आप अपनी सुविधा से चुन सकते हैं.

सर्कुलर टिकट खरीदने के लिए आपको अपने शुरुआती स्टेशन के स्टेशन मास्टर से मिलकर इसका आग्रह करना पड़ता है. इसके बाद निश्चित प्रोसेस को पूरा करते हुए आप ये टिकट खरीद सकते हैं.