Jul 5, 2025, 11:25 PM IST
कैसे चेक करें गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट
Kuldeep Panwar
हर वस्तु की एक एक्सपायरी डेट होती है, जिसके बाद उसे यूज करना नुकसानदेह होता है. LPG गैस सिलेंडर के साथ भी ऐसा है.
शायद आप नहीं जानते हों, पर आपके घर के LPG सिलेंडर की भी एक्सपायरी डेट होती है. इस आप खुद भी चेक कर सकते हैं.
LPG Gas Cylinder यूज में लापरवाही जानलेवा हो सकती है. इसके बावजूद हममें से ज्यादातर लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं.
LPG गैस सिलेंडर लेते समय हमें उसका वजन और वॉल्व लीकेज जैसी बातें चेक करने के साथ ही एक्सपायरी डेट भी देखनी चाहिए.
LPG गैस सिलेंडर पर ऊपर बनी तीन चौड़ी पट्टियों में से एक पर A-12, B-25, C-28 जैसा एक्सपायरी कोड लिखा होता है.
इस एक्सपायरी कोड में A, B, C, D अक्षर साल के तिमाही, जबकि 12, 20, 28 जैसे नंबर एक्सपायर होने के साल को दिखाते हैं.
A का मतलब जनवरी से मार्च तक, B से अप्रैल से जून, C से जुलाई से सितंबर और D से अक्टूबर से दिसंबर तक की तिमाही होता है.
पूरा एक्सपायरी कोड ऐसे समझिए, यदि सिलेंडर पर A-12 लिखा है तो सिलेंडर साल 2012 के पहले तिमाही में ही एक्सपायर हो गया था.
यदि सिलेंडर पर B-25 लिखा है तो उसका मतलब यह होगा कि वो सिलेंडर साल 2025 के अप्रैल से जून के बीच में एक्सपायर हुआ है.
सिलेंडर पर लिखी एक्सपायरी डेट उसके अंदर गैस की नहीं बल्कि यह उस सिलेंडर की ही एक्सपायरी डेट होती है.
सिलेंडर पर लिखी एक्सपायरी डेट वो तारीख होती है, जब उस सिलेंडर को दोबारा टेस्ट करके उसके सुरक्षित होना सुनिश्चित करते हैं.
किसी भी LPG गैस सिलेंडर की अधिकतम आयु 15 साल मानी जाती है. इस 15 साल के बाद सिलेंडर को स्क्रैप कर दिया जाता है.
इन 15 साल के दौरान सिलेंडर की दो बार टेस्टिंग होती है. पहली बार 10वें साल और दोबारा 5 साल बाद उसकी जांच की जाती है
इस जांच के दौरान पास नहीं होने वाले सिलेंडर में गैस फिलिंग रोक दी जाती है और उसे स्क्रैप करने के लिए भेज दिया जाता है.
Next:
पुरुषों से ज्यादा मोटी क्यों होती हैं महिलाएं
Click To More..