Feb 20, 2025, 09:17 AM IST

हिंदूस्थान और हिंदुस्तान में क्या है बड़ा अंतर

Aditya Prakash

भारत का ही एक नाम हिंदुस्तान भी है. इसके पीछे का कारण फारसी भाषा है.

सदियों से भारत को हिंदुस्तान ही कहा जाता है. 

हिंदुस्तान शब्द हिंदू और स्तान शब्द के मिलने से बना है. इसका शाब्दिक अर्थ है वो जगह जहां हिंदू रहते हैं. फारसी में स्तान का मतलब जगह होता है.

भारत में जब तुर्क और ईरानी लोग आए थे, तो उनकी एंट्री सिंधु घाटी के रास्ते से हुई थी. वहां रहने वाले लोग 'स' अक्षर का उच्चारण 'ह' करते थे.

उनकी ओर से सिंधु को हिंदू कहा जाने लगा, और ये जमीन हिंदुस्तान कहलाई.

वहीं संस्कृत में हिंदुस्तान को हिंदुस्थान कहा जाता है. यानी वो स्थान जहां हिंदू रहते हैं.

यानी हिंदुस्तान एक पारसी शब्द है, वहीं हिंदुस्थान एक संस्कृत शब्द है. दोनों का अर्थ एक ही होता है. बस भाषा का अंतर है.