Dec 7, 2024, 11:23 AM IST
मच्छर की रगों में दौड़ता है इस रंग का खून
Anamika Mishra
मच्छर डंक मार के इंसानों का खून चूसते हैं और साथ ही शरीर में कई बीमारियां छोड़ जाते हैं.
ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि मच्छरों का खून किस रंग का होता है.
हैरानी की बात है कि इंसानों के खून की तरह मच्छरों में खून नहीं होता है.
मच्छरों के पास हेमोलिम्फ नामक तरल होता है जो हल्के पीले यह ट्रांसपेरेंट रंग का होता है.
हालांकि, ये ठीक उसी तरह काम करता है जैसे इंसानों के शरीर में खून काम करता है.
जब कभी आप मच्छर मारते हैं तो उनके अंदर से खून निकलता है, वो इनका नहीं बल्कि इंसान का होता है.
हेमोलिम्फ पानी, इनऑर्गेनिक आयन, प्रोटीन और लिपिड्स से मिलकर बनता है.
हेमोलिम्फ में सोडियम, पोटाशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम पाया जाता है.
फीमेल मच्छर ही इंसानों का खून चूसती हैं ताकि वो अपने अंडों के विकास के लिए प्रोटीन प्राप्त कर सकें.
Next:
उंगलियों की लंबाई से पता चलता है कितनी है शराब पीने की लत
Click To More..