Apr 8, 2025, 11:04 AM IST
क्या होता है JCB का फुलफॉर्म
Anamika Mishra
हम सभी ने JCB को काम करते हुए देखा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि JCB का फुलफॉर्म क्या होता है.
भारत में JCB का काम जब भी चलता है लोग एकत्रित होकर उसे देखने लगते हैं.
यहां तक खिलौने में भी बच्चे JCB बेहद पसंद करते हैं.
अवैध इमारतों को ध्वस्त करने के लिए भी JCB का इस्तेमाल किया जाता है.
इसके अलावा कानूनी कार्रवाई और और बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने के लिए भी JCB का इस्तेमाल किया जाता है.
जोसेफ सिरिल बैमफोर्ड ने दूसरे विश्व युद्ध के बचे हुए पुर्जों और स्कैप धातुओं का इस्तेमाल करके अपना व्यवसाय शुरू किया था.
जिन्होंने इस मशीन का आविष्कार किया उन्हीं के नाम का शॉर्ट फॉर्म है JCB, यानी Joseph Cyril Bamford.
Next:
5 मिनट में ऐसे होगा माइंड रिफ्रेश
Click To More..