Jul 1, 2025, 11:38 PM IST
हाथी कितने साल तक जिंदा रहते हैं?
Raja Ram
हाथी न सिर्फ आकार में बड़े होते हैं, बल्कि ताकत में भी बेजोड़ होते हैं. इनकी मौजूदगी पूरे जंगल को हिला सकती है.
हाथियों की ताकत इतनी होती है कि ये बड़े से बड़े वाहनों को भी धक्का दे सकते हैं, फिर भी ये स्वभाव से शांत होते हैं.
हिंदू धर्म में हाथियों को पवित्र माना जाता है. भगवान गणेश का स्वरूप भी हाथी के सिर वाला होता है.
एक वयस्क हाथी का वजन 3000 किलो से अधिक हो सकता है, जो एक छोटी इमारत तक को हिला सकता है.
हाथी झुंड में रहना पसंद करते हैं. ये परिवार की तरह रहते हैं और एक-दूसरे का ध्यान रखते हैं.
एशियाई हाथी आमतौर पर 45 से 50 साल तक जीवित रहते हैं, अगर उन्हें अच्छा वातावरण और देखभाल मिले.
अफ्रीकी हाथी 60 से 70 साल तक भी जीवित रह सकते हैं. ये दुनिया के सबसे लंबे समय तक जीने वाले स्थलीय जानवरों में से एक हैं.
Next:
क्या आप जानते हैं पंडित और ब्राह्मण में क्या अंतर है?
Click To More..