Feb 9, 2024, 04:47 PM IST

कितने साल जीता है मुर्दाखोर गिद्ध?

Smita Mugdha

गिद्ध को खतरनाक आसमानी पक्षी माना जाता है और इसकी जिंदगी के बारे में कई रोचक तथ्य चर्चित हैं.

गिद्धों को उनकी खतरनाक फितरत की वजह से मुर्दाखोर पक्षी भी कहते हैं, क्योंकि वह शवों का मांस खाता है.

क्या आप जानते हैं कि आसमान के मुर्दाखोर पक्षी गिद्ध की उम्र कितनी है?

गिद्धों की उम्र उनकी प्रजाति के आधार पर होती है. ब्लैक वल्चर 10 साल और किंग वल्चर 30 साल तक जीते हैं.

कुछ समय तक भारत में गिद्धों की संख्या लाखों में थी, लेकिन अब गिनती के चंद हजार ही बचे हैं. 

गिद्ध पर्यावरण को साफ रखने में प्राकृतिक तौर पर मदद करते हैं.

ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से दुनिया भर में गिद्धों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है और उनके संरक्षण का प्रयास हो रहा है.

गिद्धों के संरक्षण के लिए भारत समेत पूरी दुनिया में कई उपाय हो रहे हैं. ज्यादातर देशों में इनके शिकार पर पाबंदी है.

भारत के अलावा गिद्धों की कई प्रजाति अफ्रीका, अमेरिका और लातिन अमेरकी देशों में भी मिलती है.