Feb 4, 2025, 09:42 AM IST

iPhone में क्या होता है 'i' का मतलब

Anamika Mishra

आज कल हर व्यक्ति के पास iPhone देखने को मिलता है, ये स्टेटस सिंबल बन चुका है.

बच्चों से लेकर बड़ों तक सब में तेजी से आई फोन का क्रेज बढ़ता जा रहा है. 

स्मार्टफोन्स की कैटेगरी में iPhone ज्यादा सिक्योरिटी और प्राइवेसी वाला फोन है.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है आई फोन में  का क्या i का क्या मतलब होता है.

आपको बता दें कि जब 1998 में कंपनी ने आई मैक का ऐलान किया था तब को-फाउंडर स्टीव जॉब्स ने आई का मतलब बताया था. 

स्टीव जॉब्स ने आई का मतलब बताते हुए कहा था कि इसका मतलब Internet है.

इतना ही नहीं स्टीव जॉब्स ने ये भी कहा था कि आई, individuality, instruction और inspiration को दर्शाता था.