Feb 22, 2025, 11:44 AM IST

शिलाजीत में शिला का मतलब क्या होता है

Aditya Prakash

शिलाजीत का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर शक्तिवर्धक औषधि के तौर पर किया जाता है.

कभी आपने सोचा है कि शिलाजीत में शिला का क्या मतलब होता है. आइए जानते हैं इसका अर्थ.

शिला मतलब होता है चट्टान. वहीं जीत माने विजयी. 

इस तरह से शिलाजीत का शाब्दिक मतलब होता है चट्टान को जीतने वाला.

शिलाजीत एक जड़ी-बुटी है, जिससे शरीर को ताकत मिलती है. एक हिसाब से चट्टानी ताकत का पर्यायवाची है ये शब्द शिलाजीत.

इसका अनुवाद 'चट्टान का विजेता' के तौर पर भी होती है.

Disclaimer: शिलाजीत का उपयोग चिकित्सक के परामर्श के साथ ही करना चाहिए.