Nov 27, 2024, 11:27 AM IST
हनीमून का क्या मतलब होता है
Anamika Mishra
हनीमून शब्द अंग्रेजी शब्द Hony Moone से बना है.
Hony शब्द का अर्थ नई-नई शादी की खुशी होता है.
इसमें शादी के बाद होने वाली खुशी को Hony से जोड़कर देखा गया है.
यूरोपियन कस्टम में जब किसी कपल किसी होती है तो उन्हें एक तरह की ड्रिंक पिलाई जाती है.
ये अल्कोहलिक ड्रिंक शहद और पानी से बनाई जाती है.
इस वजह से भी इस वक्त को हनी से जोड़ा जाता है.
वहीं मून शब्द बॉडी के साइकिल का पता चलता है.
यानी इसे एक समय की तरह दर्शाया गया है.
इसलिए हनी मतलब खुशी और मून मतलब समय होता है.
Next:
इन Street Foods को खाने से नुकसान नहीं मिलेंगे सेहत को फायदे
Click To More..