May 12, 2025, 04:06 AM IST
कार में एंटीना क्यों लगा होता है?
Raja Ram
कभी गौर किया है कार की छत पर लगे उस छोटे से एंटीना को? ये दिखने में छोटा ज़रूर है, लेकिन इसका रोल बड़ा है.
कुछ लोग सोचते हैं कि ये बस लुक्स के लिए होता है। लेकिन हकीकत में ये कार के कई स्मार्ट फीचर्स से जुड़ा होता है.
आज की मॉडर्न कारें तकनीक से लैस हैं और ये एंटीना उसी तकनीक को चलाने में अहम भूमिका निभाता है.
रेडियो सुनते वक्त जो मस्त म्यूजिक मिलता है, वो एंटीना के जरिए ही FM/AM सिग्नल पकड़ने से संभव होता है.
GPS नैविगेशन काम करता है क्योंकि एंटीना सैटेलाइट से सिग्नल लेकर आपकी लोकेशन को ट्रैक करता है
बिना चाबी के कार खोलना और स्टार्ट करना अब आम हो चुका है — ये सब एंटीना की मदद से ही होता है.
टायर में हवा कम है? एंटीना TPMS सेंसर से सिग्नल लेकर आपको तुरंत अलर्ट कर देता है.
ब्लूटूथ से फोन कनेक्ट कर कॉल या म्यूजिक चलाना, ये सब भी एंटीना की वजह से मुमकिन है.
कई कारें अब वाई-फाई हॉटस्पॉट देती हैं — और इसका भी कनेक्शन एंटीना से ही होता है.
Next:
कितने पढ़े-लिखे हैं भारत के 'जेम्स बॉन्ड' अजित डोवाल?
Click To More..