Mar 11, 2025, 07:54 PM IST

'माशाल्लाह' का असली मतलब क्या होता है?  

Raja Ram

आपने कई बार 'माशाल्लाह' शब्द सुना होगा, खासकर जब कोई सुंदर चीज या सफलता देखी जाती है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'माशाल्लाह' सिर्फ एक तारीफ नहीं, बल्कि एक खास मतलब रखता है?

इस शब्द का इस्तेमाल आमतौर पर किसी अच्छे काम, सफलता या सुंदरता की सराहना के लिए किया जाता है.

लोग इसे बच्चों की मासूमियत, नई कार, घर, या किसी खूबसूरत चीज या कुछ खास उपलब्धि को देखकर कहते हैं.

लेकिन इसका असली अर्थ क्या है? यह सिर्फ एक तारीफ है या इसके पीछे कुछ और गहरा मतलब छिपा है?

'माशाल्लाह' अरबी भाषा का शब्द है, जिसका मतलब होता है ,'यह अल्लाह की मर्जी से हुआ है.'

इस्लाम में इसका उपयोग बुरी नजर से बचाने और अल्लाह की कृपा को स्वीकार करने के लिए किया जाता है.

अगली बार जब आप 'माशाल्लाह' कहें, तो याद रखें कि यह सिर्फ तारीफ नहीं, बल्कि एक दुआ भी है!