Apr 2, 2024, 07:08 PM IST

PM और CM को मिलती है कितनी सैलरी?

Kuldeep Panwar

राजनीति को भले ही समाजसेवा कहा जाता है, लेकिन प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पदों पर आम नौकरी की तरह ही वेतन भी मिलता है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री को हर महीने 5,07,050 रुपये का वेतन मिलता है, जिसमें से आम नौकरीपेशा की तरह कटौती भी होती है.

पीएम के वेतन में से TDS, पीएम कॉर्प्स फंड, PM SPS आदि में कुल 1,56,650 रुपये कटते हैं, जिससे उनकी इनहैंड सैलरी 3,50,400 रुपये बैठती है.

पीएम के वेतन में 1.66 लाख रुपये बेसिक सैलरी और 1,93,050 रुपये का DA शामिल है. इसके अलावा उन्हें कई तरह के अन्य भत्ते भी मिलते हैं.

देश में मुख्यमंत्रियों के वेतन की बात करें तो यह हर राज्य में अलग-अलग है. सबसे ज्यादा 4.21 लाख रुपये सैलरी कर्नाटक के CM की है. 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 4 लाख रुपये, जबकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को हर महीने 3.65 लाख रुपये मिलते हैं.

भारत की मौजूदा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 5 लाख रुपये व अन्य भत्ते मिलते हैं, जबकि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को 4 लाख रुपये व भत्ते मिलते हैं.

हर राज्यपाल को 1.10 लाख रुपये की मंथली सैलरी दी जाती है, लेकिन अन्य भत्ते मिलाकर यह वेतन हर महीने 3.5 लाख रुपये बैठता है. 

संसद में चुने जाने वाले सांसदों और राज्यों की विधानसभा में चुने जाने वाले विधायकों को भी हर महीने वेतन व अन्य भत्ते दिए जाते हैं.

संसद सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन (संशोधन) अधिनियम 2010 के मुताबिक, सांसदों को हर महीने 50,000 रुपये वेतन मिलता है.

सांसदों को हर महीने वेतन के अलावा 45,000 रुपये निर्वाचन क्षेत्र भत्ता व 60,000 रुपये हर महीने कार्यालय खर्च के लिए तौर पर मिलते हैं.

हर राज्य में विधायकों को मिलने वाली मंथली सैलरी व भत्ते अलग-अलग हैं. सबसे ज्यादा 1.50 लाख रुपये हर महीने मध्य प्रदेश में मिलते हैं.