Jan 19, 2025, 02:59 PM IST
दुनिया का सबसे छोटा पहाड़ कौन सा है?
Aditya Prakash
दुनिया का सबसे छोटा पहाड़ माउंट वायेचेप्रूफ़ है.
इसकी समुद्र तल से ऊंचाई 486 फ़ीट या 148 मीटर है.
इस पर्वत के आसपास के क्षेत्र की ऊंचाई 141 फीट या 43 मीटर्स फीट या 43 मीटर्स है.
यह ऑस्ट्रेलिया के टेरिक रेंज में वायचेप्रूफ नामक शहर में स्थित है.
कई लोग माउंट वायेचेप्रूफ को एक पहाड़ी मानते हैं.
वायेचेप्रूफ शहर की जनसंख्या 686 है.
यहां विश्व के सबसे छोटे पहाड़ी को देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं.
Next:
श्रीलंका कब था अखंड भारत का हिस्सा?
Click To More..