Dec 31, 2023, 12:20 AM IST

क्या इंसान जैसा होता है सांप का दिमाग 

Kavita Mishra

सांप एक ऐसा खतरनाक का जीव है, जिसका नाम सुनते ही लोग भाग खड़े होते हैं. 

आप सांप के बारे में कई तरह की जानकारी रखते होंगे लेकिन क्या आप सांप के दिमाग के बारे में भी जानते हैं?

आज हम आपको बताएंगे कि क्या  सांप का दिमाग इंसान जैसा होता है.

 प्रकृति में पाए जाने वाले हर जीव में दिमाग नहीं होता है लेकिन सांप की बात करें तो इनमें दिमाग होता है.

अगर आप ऐसा सोचते हैं कि सांपों का दिमाग इंसानी दिमाग जैसा होता है तो यह बिल्कुल भी सच नहीं है. 

सांप इंसानों की तरह तेज होता है और न कुत्ते- बिल्लियों की तरह तेजी से सीख सकता है. 

 सांप को लेकर कई किवंदतियां प्रचलित हैं लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि सांप के दिमाग में ऐसी कोई भी काबिलियत नहीं होती है.

विज्ञान का कहना है कि यहां तक कहता है कि सांप दूसरे कई जानवरों की तरह सीख भी नहीं सकते हैं.