Dec 8, 2024, 11:52 AM IST
भारत अफ्रीका से कब टूटा और एशिया में कब जुड़ा?
Aditya Prakash
माना जाता है कि भारत आज के अफ्रीका से करीब 5 करोड़ 50 लाख साल पहले एशिया से टकराया था.
इसी टकराव से हिमालय और तिब्बती पठार की उत्पति हुई थी.
भारतीय प्लेट करीब 15 सेंटीमीटर प्रति साल की दर से उत्तर की ओर बढ़ी.
यूरेशियन प्लेट से टकराने से पहले 2,000 से 3,000 किलोमीटर की दूरी तय की.
ऐसा माना जाता है कि भारत 14 करोड़ साल पहले गोंडवाना महाद्वीप का हिस्सा था.
ये दक्षिणी गोलार्ध के बड़े भू-भाग पर फैला हुआ था, जहां भारत मौजूदा अफ्रीका महाद्वीप के भू-भाग से जुड़ा हुआ था.
माना जाता है कि भारत अफ्रीका या मैडागास्कर से टूटने के बाद काफी सालों तक एक बड़े द्वीप के तौर पर उत्तर की ओर बढ़ता रहा.
Next:
इस प्रकार की छींक से होती है धन प्राप्ति, बनते हैं सारे बिगड़े काम
Click To More..