Jan 5, 2025, 11:22 AM IST
म्यांमार भारत से कब अलग हुआ था?
Aditya Prakash
म्यांमार पहले भारत का ही भाग हुआ करता था. पहले इसका नाम बर्मा था.
साल 1937 में म्यांमार भारत से अलग हो गया था. उस समय भारत पर अंग्रेजों का राज था.
साल 1937 में म्यांमार को ब्रिटिश भारत से अलग करके एक अलग ब्रिटिश कॉलोनी बना दिया गया.
साल 1935 में बर्मा अधिनियम के म्यांमार को भारत से अलग करने का फैसला लिया गया था.
ये फैसला साइमन कमीशन की सिफारिश के आधार पर लिया गया था.
साल 1948 में म्यांमार यानी बर्मा को ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता मिली थी.
दरअसल, साल 1885 में हुए तीसरे आंग्ल-बर्मी युद्ध के बाद म्यांमार यानी बर्मा एक प्रदेश के तौर पर ब्रिटिश भारत का हिस्सा बना था.
Next:
सबसे लंबा किंग कोबरा कहां पाया जाता है?
Click To More..