Jan 13, 2025, 10:16 AM IST
ईरान कब था अखंड भारत का हिस्सा?
Smita Mugdha
ईरान एक मुस्लिम बहुल राष्ट्र है और वहां धर्म आधारित कानूनों का बेहद सख्ती से पालन किया जाता है.
ईरान में महिलाओं के अनिवार्य हिजाब कानून का इस वक्त पूरी दुनिया के मानवाधिकार संगठन विरोध कर रहे हैं.
क्या आप जानते हैं कि ईरान के बारे में कुछ इतिहासकारों की मान्यता है कि प्राचीन काल में ईरान हिंदू बहुल राष्ट्र था.
कई ऐतिहासिक किताबों में इसका जिक्र किया गया है कि ईरान में हिंदू संस्कृति और प्रभुत्व के कई निशान हैं.
एक धार्मिक मान्यता यह भी है कि ईरान और अफगानिस्तान में सनातन परंपरा था और गांधारी अफगानिस्तान की थीं.
कैकेयी कैकेय प्रदेश की थीं जिसे आज के कश्मीर से लेकर पाकिस्तान के एक हिस्से तक का भाग माना जाता है.
हालांकि, एक मान्यता है कि कैकेयी के पिता के राज का प्रभाव ईरान तक था और तब वहां भी हिंदू धर्म का प्रभाव था.
हालांकि, आज ईरान शिया मुस्लिम बहुल देश है, लेकिन वहां बाकी धर्मों को मानने वाले लोग भी बेहद कम संख्या में रहते हैं.
ईरान में अब दूसरे धर्मों के प्रतीक और प्रार्थना स्थलों की संख्या बहुत कम है.
Next:
भारत के इस शहर को कहते है सिटी ऑफ रोमांस
Click To More..