Dec 3, 2024, 10:00 AM IST

अरब में कब पूजे जाते थे देवी-देवता

Aditya Prakash

इस्लाम के आने से पहले अरब में देवी-देवताओं की पूजा होती थी. 

उस वक्त वहां हर कबीले की अपनी-अपनी देवियां होती थीं. 

अरब में उस समय अल-लात, अल-उज्ज़ा और मनात को ऊंचे देवी-देवताओं का दर्जा हासिल था.

कई कबीले के लोग देवी उज्ज़ा को बहुत मानते थे. साथ ही उनकी मूर्ति के आगे जानवरों की बलि चढ़ाते थे. 

वहीं कई कबीले के लोग मनात के मंदिर में जाकर अपना मुंडन करवाते थे. 

समय की बात करें तो इस्लाम के आने से पहले यानी आज से 1500 साल पहले तक वहां के लोग देवी-देवताओं की पूजा करते थे.

इस्लाम की स्थापना के बाद से अरब में मूर्ति पूजा हराम हो गया, और देवी-देवताओं की पूजा बंद हो गई.