Dec 6, 2024, 02:59 PM IST
आखिर कड़ाके की ठंड में कहां गायब हो जाते हैं मच्छर
Akanchha Singh
मच्छर का जीवनकाल लगभग 10 से 12 दिन का होता होगा.
मच्छर भी दूसरे कीड़े की तरह ठंडे खून वाले होते हैं.
इनको गर्म तापमान काफी पसंद होता है. यह 80 डिग्री फारेनहाइट में सबसे बेहतर काम करते हैं.
बता दें कि मच्छर ऐसे वातावरण में नहीं जी सकते जहां तापमान 50 डिग्री फारनहाइट से कम हो सकते हैं.
यही कारण है कि मच्छरों की कुछ प्रजातियां ठंड के मौसम में कीट शीत निद्रा में चली जाती हैं.
इसे डयपॉज भी कहा जाता है
बता दें कि केवल मादाएं ही शीतनिद्रा में चली जाती हैं.
वहीं नर मच्छरों का जीवनकाल छोटा होता है. यह सर्दियों तक जीवित नहीं रह पाते हैं.
वहीं नर मच्छरों का जीवनकाल छोटा होता है. यह सर्दियों तक जीवित नहीं रह पाते हैं.
Next:
ये है दुनिया के 5 सबसे बड़े पंख वाले पक्षी
Click To More..