Apr 6, 2025, 12:42 PM IST

भारत के बाहर भी है एक अयोध्या, जानिए कहां?

Aditya Prakash

हम सब जानते हैं कि भागवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ था. 

हिंदू धर्म में अयोध्या को एक पवित्र शहर माना जाता है.

अयोध्या नगरी भारत के यूपी राज्या में सरयू नदी के किनारे स्थित है.

वहीं दुनिया में एक और अयोध्या है, दूसरा अयोध्या भारत में नहीं बल्कि भारत के बाहर है.

ये दूसरा अयोध्या थाईलैंड में मौजूद है. इसका स्थानीय नाम वहां पर अयुथ्या है.

थाईलैंड के इस आयोध्या को साल 1350 में स्थापित किया गया था.  

उस जमाने में अयुथ्या बड़े सियामी साम्राज्य की राजधानी भी बनी थी.