Jan 6, 2025, 01:43 PM IST

दुनिया का सबसे बड़ा गड्ढा कहां है?

Aditya Prakash

विश्व का सबसे गहरा गड्ढा रूस के कोला सुपरडीप बोरहोल में है.

विश्व का सबसे बड़ा मानव निर्मित गड्ढा है.

इस गड्ढे की गहराई 12,262 मीटर यानी 40,230 फ़ुट है.

इसकी गहराई की बात करें तो ये मारियाना ट्रेंच की गहराई और माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई से भी अधिक है.

कोला सुपरडीप बोरहोल नाम के इस गड्ढे को 1970 में रूसी वैज्ञानिकों ने खोदा था. 

उन दिनों शीत युद्ध का समय चल रहा था, और जमीन के नीचे जाने को लेकर अमेरिका और रूस के बीच देशों के बीच होड़ लगी हुई थी. 

इसी क्रम में रूस ने इसे खोदा था, साथ ही इसका मकसद जमीन के नीचे के हालात के बारे में पता करना था.