Jan 7, 2025, 02:23 PM IST
दुनिया का सबसे बड़ा स्विमिंग पूल कहां है?
Aditya Prakash
दुनिया का सबसे बड़ा आउटडोर स्विमिंग पूल चिली के सैन अल्फ़ोंसो डेल मार रिसॉर्ट में है.
यह 20 एकड़ में फैला हुआ है और 115 फ़ीट गहरा है.
इस पूल में 66 मिलियन गैलन समुद्री पानी भरा हुआ है.
इसे बनाने में पांच साल लगे थे और इसकी लागत एक बिलियन अमेरिकी डॉलर आई थी.
इसकी सालाना रखरखाव लागत करीब दो मिलियन अमेरिकी डॉलर है.
इसे साल 2006 में गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था.
यहां दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं.
Next:
हवा में कैसे उड़ती है पतंग?
Click To More..