Dec 3, 2024, 09:32 PM IST

सबसे सस्ती शराब कहां बिकती है

Kuldeep Panwar

यदि आप शराब पीने के शौकीन हैं तो क्या आप जानते हैं कि सबसे सस्ती शराब कहां मिलती है? कौन सी जगह है, जो शराब ठेके से भी सस्ती है?

आमतौर पर लोग कहते हैं कि एयरपोर्ट की ड्यूटी फ्री वाइन शॉप में शराब के रेट बेहद कम होते हैं, लेकिन क्या ये ठेके की शराब से सस्ती होती है?

यदि आपको इस बारे में ज्यादा नहीं पता है तो चलिए बता दें कि शराब के रेट ड्यूटी फ्री वाइन शॉप में कम होते हैं, लेकिन यह सबके लिए नहीं है.

दरअसल ड्यूटी फ्री वाइन शॉप तक डोमेस्टिक फ्लाइट से सफर करने वालों की पहुंच नहीं होती, ये सिर्फ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही होती हैं.

ड्यूटी फ्री शॉप में आप एक लिमिट तक खरीदारी कर सकते हैं. यहां शराब हो या कोई दूसरा आयटम, हर पासपोर्ट पर एक लिमिट तय होती है.

भारत में एयरपोर्ट की ड्यूटी फ्री वाइन शॉप में अमूमन आपको शराब खरीदने की छूट दो बोतल या अधिकतम दो लीटर तक की होती है.

एयरपोर्ट पर आपको आमतौर पर MRP के 50% तक का डिस्काउंट मिल जाता है, लेकिन यह एयरपोर्ट की लोकेशन पर भी डिपेंड करता है.

ड्यूटी फ्री शॉप में शराब पर मिलने वाला डिस्काउंट उसके ब्रांड पर भी निर्भर करता है. कई बार सेल या स्पेशल प्रमोशन में भी डिस्काउंट बढ़ जाता है.

अब बात करें यदि सामान्य वाइन शॉप के मुकाबले दामों की तो एयरपोर्ट की ड्यूटी फ्री शॉप पर बाहर के मुकाबले आधे दाम में शराब मिल जाती है.