Dec 25, 2024, 02:55 PM IST

दुनिया में सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय कौन सी है?

Aditya Prakash

विश्वभर में सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय होल्सटीन ब्रीड की हैं.

ये गाय सालभर में करीब 33 हजार लीटर दूध देती हैं, वहीं एक दिन में करीब 100 लीटर दूध देती है.

होल्सटीन ब्रीड की ये गायें मूल रूप से नीदरलैंड्स की हैं. लेकिन इनका सबसे ज्यादा इस्तेमाल अमेरिका में होता है.

यूएस के डेयरी उद्योग का 90% भाग इन गायों का ही है.

इन्ही गायों की वजह से अमेरिका का नाम दुनिया के बड़े दूध उत्पादक देशों में शुमार है.

विश्वभर में गायों की संख्या की बात करें तो इस मामले में भारत पहले स्थान पर है.

साथ ही भारत विश्व का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश भी है. विश्वभर के दुग्ध उत्पादन में भारत का अकेले का योगदान 24% है.