Jan 6, 2025, 02:42 PM IST

दुनिया का सबसे बौना किंग कोबरा कौन सा है?

Aditya Prakash

विश्व का सबसे छोटा किंग कोबरा मोजाम्बिक स्पिटिंग कोबरा है.

इस अफ्रीकी किंग कोबरा की लंबाई करीब 4 फीट यानी 1.2 मीटर है.

सामान्य तौर पर किंग कोबरा का औसत लंबाई 10 से 12 फीट यानी 3 से 3.6 मीटर की होती है.

किंग कोबरा की नजर बेहद तेज होती है. ये 90 मीटर तक अपने शिकार को देख सकता है.

किंग कोबरा अपने निवास के लिए घोसलानुमा घर बनाते हैं. किंग कोबरा अपने अंडों का बचाव खुद से करते हैं.

विश्व का सर्वाधिक छोटा सांप बारबाडोस थ्रेडस्नेक है.

इस कैरेबियाई सांप की लंबाई करीब 4 इंच होती.