Mar 6, 2024, 10:04 AM IST

किस मुगल बादशाह की सेना थी सबसे ताकतवर?

Abhishek Shukla

अकबर भारत का सबसे ताकतवर मुगल बादशाह था

15 अक्टूबर 1542 को पैदा हुआ अकबर, हिंदुस्तानी रंग ढंग से वाकिफ था.

वह मुगल सल्तनत का सबसे ताकतवर बादशाह था.

जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर के सामने बड़े से बड़े शासक घुटने टेकते थे.

अकबर मुगल साम्राज्य का तीसरा बादशाह था और वह हुमायूं का बेटा था. 

अकबर मुगल साम्राज्य का तीसरा बादशाह था और वह हुमायूं का बेटा था. 

अकबर का साम्राज्य काबुल तक फैला हुआ था.

उन्होंने कई मकबरे और इमारतों का भी निर्माण करवाया.

अकबर के बनवाए किले आज भी उनकी मजबूती की कहानी कह रहे हैं.