हवाई जहाज में कौनसी सीट पर बैठना है सबसे सुरक्षित?
Raja Ram
क्या आप जानते हैं हवाई यात्रा के दौरान कौनसी सीट पर बैठना आपकी सुरक्षा के लिहाज से बेहतर हो सकता है?
हवाई जहाज में यात्रा के दौरान सुरक्षित सीट का चुनाव क्यों जरूरी है? यह सवाल कई बार यात्रियों के मन में उठता है, खासकर जब कुछ दुखद प्लेन क्रैश की घटनाएं सामने आती हैं.
हाल ही में हुए कुछ हवाई हादसों में, जैसे साउथ कोरिया के प्लेन एक्सीडेंट में, यह सामने आया कि कुछ खास सीटों पर बैठे यात्री ही बच पाए थे. इन घटनाओं ने प्लेन यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर नया सवाल उठाया है.
क्या सीट का स्थान वाकई आपकी सुरक्षा पर असर डालता है? क्या प्लेन के अगले हिस्से की सीटें ज्यादा सुरक्षित होती हैं या पीछे वाली सीटें?
कुछ महत्वपूर्ण रिसर्च रिपोर्ट्स ने क्या कहा? अमेरिका की 'Aviation Disaster Law' ने कई सालों के प्लेन एक्सीडेंट्स पर रिसर्च किया. इस रिसर्च में यह पाया गया कि कुछ सीटें ज्यादा सुरक्षित हो सकती हैं.
रिसर्च से पता चलता है - कौनसी सीट सबसे ज्यादा सुरक्षित है? रिपोर्ट के अनुसार, प्लेन के पीछे वाली सीटों पर बैठने वाले यात्रियों के बचने के चांस ज्यादा होते हैं.
पीछे वाली सीट पर बैठने के फायदे – आंकड़ों के अनुसार साउथ कोरिया के एक्सीडेंट के उदाहरण से यह स्पष्ट होता है कि प्लेन के पीछे के हिस्से की सीटों पर बैठने वालों के बचने की संभावना करीब 40 प्रतिशत अधिक होती है.
अमेरिकी रिसर्च के अनुसार, प्लेन के सामने वाले हिस्से में बैठने वालों के बचने के चांस केवल 49 प्रतिशत होते हैं.
वहीं, मिडिल सीट पर बैठने वालों के बचने के चांस सबसे कम होते हैं, जिनकी दर 59 प्रतिशत है. यह आंकड़े हमारी सोच को चुनौती देते हैं कि सबसे सुरक्षित सीट कहां हो सकती है.
अगर आप सुरक्षित यात्रा की तलाश में हैं, तो आपको सबसे पीछे की सीट पर बैठने का विकल्प चुनना चाहिए. यह सीट 69 प्रतिशत सुरक्षा का इशारा करती है.
(यह खबर मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. DNA हिंदी इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.)