Feb 27, 2025, 08:57 AM IST
'कोबरा क्वीन' किस सांप को कहा जाता हैं?
Aditya Prakash
कल्पनाबेन सांप को 'कोबरा क्वीन' के नाम से भी पहचाना जाता है.
इसे रानी सांप भी कहते हैं. ये सांपों की एक प्रजाति है.
कोबरा क्वीन भारत के गुजरात में भी पाया जाता है.
'कोबरा क्वीन' कोलुब्रिडे परिवार के उपपरिवार नैट्रिसिनी का एक मेंबर है.
ये सांप उत्तरी अमेरिका में बड़ी मात्रा में पाया जाता है.
कोबरा की बात करें तो इसे खतरनाक सांपों में से एक माना जाता है.
कोबरा सामान्य रूप से जंगलों, घास के मैदानों और साथ ही मानव की बस्तियों में मिलते हैं.
Next:
यहां पाया जाता है सबसे मोटा किंग कोबरा
Click To More..