Jan 21, 2025, 07:22 PM IST

कुमार विश्वास या मनोज मुंतशिर, किसे मिलती है सबसे ज्यादा फीस?

Raja Ram

कुमार विश्वास आज देश के सबसे चर्चित कवि माने जाते हैं. उनकी कविताओं और शेरों को युवा पीढ़ी में बहुत सराहा जाता है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, कुमार विश्वास एक कवि सम्मेलन के लिए 10 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं. 

मनोज मुंतशिर एक गाने के लिए 10 से 15 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं. उनकी गीत लेखन की गुणवत्ता के साथ-साथ उनकी फीस भी उनके स्टारडम को दर्शाती है.

मनोज मुंतशिर को आज के समय के सबसे महंगे गीतकार के तौर पर माना जाता है. उनके गाने जैसे 'तेरी मिट्टी; और 'ओ देस मेरे' खूब हिट हुए हैं.

अब सवाल ये है कि क्या कुमार विश्वास की कवि सम्मेलन की फीस मनोज मुंतशिर के गीत लेखन से ज्यादा है.

मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो पिछले कुछ वर्षों में कुमार विश्वास को देश के सबसे महंगे कवि के रूप में जाना जाता है.