Jan 4, 2025, 02:44 PM IST
वृंदावन की स्थापना किसने करवाई थी
Akanchha Singh
वृंदावन हिंदू संस्कृति और इतिहास से जुड़ा हुआ एक शहर है.
इतना ही नहीं वृंदावन को वृंदा (तुलसी) का वन कहा जाता है.
बता दें कि वृंदावन की स्थापना 16वीं और 17वीं शताब्दी के आसपास हुई थी.
जानकारी के अनुसार, चैतन्य महाप्रभु ने 1515 में वृंदावन की खोज की थी.
वृंदावन में प्रेम मंदिर, गोपीनाथ मंदिर, श्री कृष्णा बलराम मंदिर जैसे कई और मंदिर हैं.
ऐसा माना जाता है कि यहां आने वाले भक्तों पर महालक्ष्मी की कृपा होती है.
यहां पर विराजमान महालक्ष्मी कृष्ण का इंतजार कर रही थीं.
यहां के वृंदावन, रबड़ी और लस्सी जैसे मीठे व्यंजन काफी फेमस हैं.
Next:
भारत के इस रेलवे स्टेशन से विदेश के लिए जाती है ट्रेन
Click To More..