Jan 7, 2024, 06:45 PM IST

कौन हैं मालदीव की मंत्री जिन्होंने पीएम मोदी को कहे अपशब्द, अब हुईं सस्पेंड

Abhishek Shukla

मालदीव अपने एक मंत्री के बयानों की वजह से बुरी तरह घिर गया है.

अब सरकार सफाई देने के लिए मजबूर है 

सरकार की मंत्री मरियम शिउना, मालशा और हसन जिहान को सस्पेंड कर दिया गया है.

मालदीव में भी एक तबके ने मंत्री मरियम और उनकी तरह के बयान देने वाले नेताओं की आलोचना की.

मरियम ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए 'जोकर' और 'इजरायल की कठपुतली' जैसे शब्दों का प्रयोग किया था.

आइए जानते हैं मरियम है कौन.

मरियम शिउना माल्शा मालदीव की सत्तारूढ़ प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (PPM) की मंत्री हैं.

वह माले सिटी काउंसिल की पूर्व प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी भी रही हैं.

वह पहले भी भारत के खिलाफ पहले भी बयान दे चुकी हैं. 

मालदीव सरकार ने कहा था कि सरकार के संबंधित विभाग ऐसे लोगों पर एक्शन लेने से हिचकेंगे नहीं, जो इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी करते हैं.