Dec 28, 2023, 05:12 PM IST

कौन है शबनम सनातनी, भगवान राम से मिलने मुंबई से पैदल अयोध्या आ रही मुस्लिम लड़की

Kuldeep Panwar

सोशल मीडिया पर इस समय एक मुस्लिम लड़की की चर्चा हर तरफ हो रही है, जो हिंदू धर्म से बेहद प्रभावित है और खुद को राम भक्त व श्रीकृष्ण की दीवानी कहती है.

यह मुस्लिम लड़की शबनम है, जिसे सोशल मीडिया ने नया नाम दे दिया है 'शबनम सनातनी'. शबनम अब अयोध्या के राम मंदिर के दर्शन करने के लिए मुंबई से 1425 किलोमीटर पैदल चलकर आ रही हैं.

शबनम के बहुत सारे वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हैं, जिसमें ठेठ मुस्लिम लड़की के अंदाज में हिजाब लपेटकर शबनम हाथ में श्रीराम और हनुमान ध्वज लेकर पैदल  यात्रा करती दिख रही हैं.

शबनम को आस्था की इस यात्रा में दो सनातनी भाइयों का साथ भी मिला है, जिनके नाम रमन राज शर्मा और विनीत पांडेय हैं. ये सभी पैदल अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर के दर्शन करेंगे.

अब तक मध्य प्रदेश के सिंधावा पहुंच चुकी शबनम बड़े ही विश्वास से कहती हैं कि राम भक्त होने के लिए जरूरी नहीं आप हिंदू ही हों. आस्था के लिए धार्मिक पहचान बदलना जरूरी नहीं.

रोजाना 25 से 30 किलोमीटर पैदल चलने वाली शबनम के सफर में मिलने वाले लोग भी उनका हर तरह से उत्साह बढ़ा रहे हैं. कोई उन्हें भोजन देता है तो कोई सफर पूरा होने का आशीर्वाद देता है.

शबनम के इंस्टा अकाउंट @shernishaikh8291 पर उनके सफर के दर्जनों वीडियो-फोटोज मौजूद हैं, जिसमें लोग उनका उत्साह बढ़ाते दिख रहे हैं.

हालांकि शबनम को विरोधी भी मिल रहे हैं, लेकिन इनसे निपटने की जिम्मेदारी अब पुलिस ने ले ली है. पुलिसकर्मी उन्हें सिक्योरिटी देने के साथ ही रात में रहने-खाने की व्यवस्था भी करते हैं.

शबनम विरोधियों की परवाह किए बिना अपने सफर को तय कर रही हैं. वो कहती हैं विरोधी मिलते हैं तो ऐसे मुस्लिम भाई भी मिले हैं, जिन्होंने मेरा स्वागत 'राम-राम' या 'जय श्रीराम' कहकर किया है.

शबनम का सनातन से जुड़ाव अभी नहीं हुआ है बल्कि वे लंबे समय से हिंदू धर्म के त्योहारों को सेलिब्रेट कर रही हैं और हिंदू भगवानों में अपनी आस्था सोशल मीडिया पर जताती रहती हैं.

शबनम की मुंबई से अयोध्या तक की इस यात्रा का मकसद श्रीराम की जन्मभूमि के दर्शन करना ही नहीं है, बल्कि वे इस दौरान लोगों को पर्यावरण के लिए भी जागरूक कर रही हैं.