Jun 17, 2024, 04:46 PM IST

कौन है संसद भवन का मालिक ?

Puneet Jain

ब्रिटिश काल में दिल्ली में अंग्रेजों ने कई शानदार भवन बनवाए थे, उनमें से एक है संसद भवन. इसका निर्माण साल 1927 में हुआ था. 

इसका डिजाइन दो विदेशी आर्किटेक्ट एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर ने किया था.

पिछले वर्ष 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के नई संसद  का उद्घाटन किया था.

नए संसद भवन का डिजाइन आर्किटेक्ट बिमल पटेल ने किया है, इसका निर्माण 2019 में शुरु किया गया था.

बता दें कि नए संसद भवन का आकार षट्कोणीय है, जिसको पुराने परिसर के ठीक बगल में बनाया गया है.

क्या आपको पता है कि नया और पुराना संसद भवन ही नहीं, राष्ट्रपति भवन भी किन गांवों को उजाड़कर बनाया गया था. 

संसद भवन और राष्ट्रपति भवन अंग्रेजों के जमाने में माल्चा, कुशक और राससीना गांव पर बना है.

जब 1912 में रायसीना गांव की जमीन का अधिग्रहण शुरु हुआ तब यहां 300 परिवार रहते थे. 

 यह गांव किसी समय महाराजा जोधपुर की रियासत हुआ करता था पुराना जयपुर रोड इस गांव के पास से गुजरता था.

अंग्रेजों ने तोप के दम पर पूरा गांव खाली करवाया था. यहां के लोग हरियाणा और सोनीपत जाकर बस गए थे.