कौन था वो राजा जिसे मुगलों की सेना भी कभी नहीं हरा पाई
Raja Ram
इतिहास में मुगल साम्राज्य के सामने हर राजा कमजोर साबित हुआ, लेकिन एक राजा ऐसा था जिसने न केवल उन्हें टक्कर दी, बल्कि अजेय भी बना रहा.
वो योद्धा एक छोटे से राज्य का राजा था, लेकिन उसकी वीरता और युद्ध-कौशल ने उसे भारत के सबसे बहादुर शासकों में शुमार कर दिया.
12 साल की उम्र में पिता की हत्या ने उनके मन में मुगलों के खिलाफ विद्रोह की चिंगारी जला दी. उन्होंने छोटी उम्र में ही पहला युद्ध जीत लिया.
इस राजा ने मराठा साम्राज्य के शिवाजी से प्रेरणा ली और मुगलों के खिलाफ जंग छेड़ दी. उनका हर कदम रणनीति से भरा हुआ था.
उन्होंने बुंदेलखंड के कई क्षेत्रों को एकजुट कर एक बड़े साम्राज्य की नींव रखी.
अपने जीवनकाल में उन्होंने मुगलों के खिलाफ 52 युद्ध लड़े और हर बार विजयी रहे.
मुगल सम्राट औरंगज़ेब भी उन्हें परास्त नहीं कर सका. 1701 में औरंगज़ेब ने उनके साथ संधि कर ली.
ये वीर राजा और कोई नहीं, बल्कि बुंदेलखंड के महाराजा छत्रसाल थे. उन्होंने न केवल मुगलों को हराया, बल्कि अपने राज्य को स्वाभिमान और स्वतंत्रता का प्रतीक बनाया.