Apr 2, 2025, 12:12 PM IST
चांद की सतह पर किसने छोड़ी अपनी फैमिली फोटो?
Anamika Mishra
हर किसी का चांद पर जाने का सपना होता है. लेकिन कुछ लोग ही इस सपने को पूरा कर पाते हैं.
ऐसे में आज हम आपको उस व्यक्ति के बारे में बताएंगे जिसने चांद पर अपने परिवार के साथ अपनी फोटो छोड़ दी थी.
चार्ली ड्यूक ने अपोलो 16 मिशन के जरिए 20 अप्रैल को 36 साल की उम्र में चांद पर कदम रखा था.
इसके साथ ही वो चांद पर अपने परिवार को ले जाने वाले भी पहले शख्स हैं.
दरअसल चार्ली जब चांद पर गए थे उस समय वो अपने परिवार की फोटो भी अपने साथ ले गए थे.
हैरानी की बात ये है कि आज भी ये फोटो चांद की सतह पर मौजूद है. फोटो में उनके दो बेटे और बीवी उनके साथ है.
इस तस्वीर के पीछे चार्ली ने लिखा था कि ये फोटो अंतरिक्ष यात्री चार्ली ड्यूक के परिवार की है, जो चांद पर 20 अप्रैल 1972 में पहुंचे थे.
इस तस्वीर को चांद पर छोड़कर वो अपने बच्चों को ये दिखाना चाहते थे कि वो चांद पर पहुंचे हैं और वहां कुछ छोड़कर आए.
Next:
दुनिया की इस जगह पर होती है हीरों की बारिश
Click To More..