Dec 16, 2024, 11:54 AM IST

इस देश के लोग पेड़ों को क्यों देते हैं गाली?

Smita Mugdha

दुनिया भर में पेड़ों की रखवाली करने से लेकर उनको पूजने और देवता मानने जैसी कई प्रथाएं हैं. 

प्रकृति के संरक्षण, नदियों और पेड़ों की देखभाल के मामले में जापान के लोग सबसे आगे माने जाते हैं. 

हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि जापान में पेड़ों को गाली देने की एक अजब प्रथा है. 

दरअसल जापान के लोग अपनी नदियों, पेड़ों, पर्वतों को सुरक्षित और साफ रखने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं. 

इसके बावजूद अगर कोई पेड़ सूखने लगता है या किसी वजह से पेड़ को काटने की जरूरत हो, तो जापानी हरे-भरे पेड़ को नहीं काटते हैं.

उनकी मान्यता है कि अगर किसी पेड़ को अपशब्द कहें जाएं, खूब भला-बुरा कहें, तो इंसानों की तरह वह भी उदास हो जाते हैं. 

गालियों और अपशब्दों की वजह से पेड़ सूखने लगते हैं और सूखे हुए पेड़ों को काटा जा सकता है.  

जापानियों में यह अजीब मान्यता है कि वह सूख रहे पेड़ों को भी गालियां देते हैं, ताकि वह जल्दी से पूरी तरह से सूख जाएं. 

जापान में मान्यता है कि यदि कोई पेड़ या व्यक्ति बहुत कष्ट में हो, तो उसकी मुक्ति में ही सबके लिए शांति है.