Jan 12, 2025, 03:03 PM IST
ईरान क्यों बदलना चाहता है अपनी राजधानी?
Aditya Prakash
ईरान और इजरायल के बीच युद्ध जैसे तनाव की स्थिति में है.
ईरान और विश्व की सबसे बड़ी महाशक्ति अमेरिका के बीच भी टकराव के हालात हैं.
इसी बीच ईरान अपनी राजधानी तेहरान की जगह मकरान को बनाने के बारे में सोच रहा है.
ईरान की नई प्रस्तावित राजधानी मकरान ईरान के दक्षिण में तटीय इलाका है.
राजधानी बदलने के फैसले को लेकर ईरान सरकार की प्रवक्ता फातेमेह मोहजेरानी ने अपना बयान दिया है.
मोहजेरानी का कहना है कि एक शहर के तौर पर तेहरान पर जनसंख्या के साथ साथ पर्यावरण की भी दबाव बहुत ही अधिक बढ़ने लगा था.
उन्होंने कहा कि इसके कारण तहरान में पानी और बिजली की समस्या बढ़ी है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है.
Next:
इस हिंदू राजा ने भारत की जगह क्यों चुना था पाकिस्तान
Click To More..