Jan 28, 2025, 09:58 AM IST

King Cobra क्यों बनाता है घोंसला?

Aditya Prakash

किंग कोबरा के घोंसला बनाने की सबसे बड़ी वजह अपने अंडों को सुरक्षित रखना.

किंग कोबरा की पहचान एक अंडज सरीसृप के तौर पर होती है.

वो अपने अंडों को हर लेहाज से सुरक्षित रखने के लिए घोंसले का निर्माण करता है. घोंसले में उसके अंडों को बाहरी सुरक्षा के साथ सही तापमान भी मिल पाता है.

किंग कोबरा भारत में रहने वाला एकलौता सांप है जो घोंसला बनाता है. 

घोंसले का निर्माण करने के लिए मादा किंग कोबरा पत्तियों, खरपतवारों जैसी चीजें एकठ्ठा करती हैं.

मादा के साथ नर किंग कोबरा भी घोंसलों के नजदीक मुश्तैद रहते हैं, और मादा की सहायता करते हैं.

किंग कोबरा के बच्चे अंडे के बाहर निकलते ही सरपट भागने लगते हैं, इसलिए हमेशा मादा और नर कोबरा उनकी रखवाली में चौकन्ने रहते हैं.