Jan 29, 2025, 08:31 AM IST

बारिश होने पर मिट्टी से खुशबू क्यों आती है?

Aditya Prakash

बारिश जब होती है उस समय हम एक सौंधी सी खुशबू महसूस करते हैं.  

यह खुशबू हमें तरो ताजगी का एहसास कराती है और हमारा मन खुश हो जाता है.

ये खुशबू बारिश के बाद मिट्टी में मौजूद बैक्टीरिया की वजह से आती है. इस खुशबू को पेट्रिकोर कहते हैं.

मिट्टी में मौजूद बैक्टीरिया, जैसे कि एक्टिनोमाइसेट्स वगैराह बारिश की नमी और दबाव से हवा में फैल जाते हैं. 

इन बैक्टीरिया में जियोसिन नाम का रसायन होता है, जो बैक्टीरिया के मरने पर निकलता है. 

इसके बाद जियोसिन की खुशबू वातावरण में चारों ओर फैल जाती है.

इसके अलावा जुड़वा बच्चों की संभावना आनुवंशिकी, फर्टिलिटी ट्रीटमेंट, आईवीएफ और मां की उम्र जैसे कई कारकों पर भी निर्भर होता है.